उज्जैन. कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए देशभर में जंग जारी है। 21 दिन के लॉकडाउन में जहां कुछ लोग घर से काम निपटा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर सड़कों पर उतरकर मानव सेवा में लगे हुए हैं, इन्हीं में से एक हैं सफाईकर्मी। लॉकडाउन के बीच भी ये लोग शहर को साफ-सुथरा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इनकी लोग इनके इस जज्बे का सम्मान भी कर रहे हैं। उज्जैन में तो आमजन ने सफाईकर्मियों को माला पहनाकर और उनके लिए तालियां बजाकर उनका सम्मान किया।
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस मालवा निमाड़ के तीन जिलों तक पैर पसार चुका है। इसमें सबसे ज्यादा 89 केस इंदौर में, इसके बाद 6 उज्जैन और फिर एक खरगोन में सामने आए हैं। मालवा निमाड के इन जिलों में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। उज्जैन में दो मौत के बाद भी सफाईकर्मी अपने काम को पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। उनके इसी जज्बे को देख शिप्रा तैराक दल ने हौंसला अफजाई कर उन सभी का सम्मान किया और सभी को माला पहनाकर उनके लिए तालियां भी बजाई। दल के सदस्यों ने कहा कि यह सम्मान उन सफाईकर्मी योद्धाओं के लिए है, जो कोरोनावायरस से लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रहे हैं।